Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हस्तमैथुन सही है या गलत

 

हस्तमैथुन करने वालों के लिए इसे जानना ज़रूरी है


हस्तमैथुन को लेकर लोगों को कई तरह की भ्रांतियां होती है. कई लोग इसे ग़लत समझते हैं तो कई सही. लेकिन विज्ञान इसे ग़लत नहीं मानता है. हस्तमैथुन को स्वास्थ्य के लिए अच्छा और सामान्य माना गया है



हस्तमैथुन से जुड़ी अहम बातों का ख्याल रख सकते हैं, लेकिन पहले उन बातों को जान तो लीजिए


क्या होता है हस्तमैथुन?

ख़ुद को अच्छा महसूस कराने के लिए जब आप अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हैं तो इसे हस्तमैथुन माना जाता है. हर आदमी इसे अलग-अलग तरीके से करता है.

हस्तमैथुन के दौरान आदमी अपने दिमाग में 'उन खूबसूरत पलों' की कल्पना करता है और उसके बारे में सोचता है

मुठ मारने के ये हैं सबसे बड़े नुकसान, हो जाएं सावधान

कुछ लोग बचपन से लेकर बड़े होने तक बहुत ही ज्यादा मुठ मारते हैं और ये कहते हैं अपना हाथ जगननाथ। वे समझते हैं कि मुठ मारने से कुछ नही होता बल्कि बहुत ही ज्यादा मजा आता है। इससे जितना चाहे उतना एन्जॉय मिलता है। हालांकि कुछ सेकंड के लिए आपको रिलैक्स महसूस होता है लेकिन क्या आपको पता है यही रिलैक्स आपके लिए कितना भारी पड़ सकता है। आज हम आपको मुठ मारने के कुछ ऐसे नुकसान के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी काफी हैरान होंगे। तो आइए जानते हैं।

1. मुठ मारने के वजह से शरीर मे कैल्शियम की कमी हो जाती है और हड्डियों में काफी दर्द रहता है।


2. मुठ मारने दे दिमाग कमजोर हो जाता है और भूलने की बीमारी हो जाती है।

3. मुठ मारने के वजह से कई बार हाथों में कपकपी होने लगती है।

4. मुठ मारने के वजह से खुद के अंदर हीन भावना उतपन्न हो जाती है।

5. मुठ मारने से मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है और कई बार लोग आत्म हत्या तक करने की सोचने लगते हैं।

6. मुठ मारने से पेनिस टेढ़ा हो जाता है और पेनिस की नसें काफी ढीली हो जाती है जिससे शादी के बाद सीघ्र पतन की समस्या आ जाती है।

यदि आप भी मुठ मारते हैं तो आज से ही बंद कर दें वरना इसका दुष परिणाम आपको भुगतने से कोई नही रोक पायेगा।



क्या सेक्स टॉय का इस्तेमाल ठीक है?

लड़कियां हस्तमैथुन के समय अपने गुप्तांगों में 'कुछ' डालती हैं. ये सेक्स टॉय भी हो सकते हैं. ऐसा करना तब तक सुरक्षित है जब तक आपको किसी तरह का कष्ट न हो.

इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वस्तु को आप ठीक से पकड़ें ताकि ये अंदर न रह जाए. इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि अंदर जाने वाला वस्तु बैक्टेरिया रहित हो.

उन चीज़ों का इस्तेमाल बिलकुल न करें जो गंदा हो. अगर किसी तरह का शक हो तो वस्तु पर कंडोम चढ़ा कर इस्तेमाल करें.

Post a Comment

0 Comments